By Vaishnav, For Vaishnav

Tuesday, 4 August 2020

आज के हिंडोलना के दर्शन

 

आज के हिंडोलना के दर्शन

हेम हिंडोला

संध्या-आरती में श्री नवनीतप्रियाजी और श्री मदनमोहनजी डोल-तिबारी में सोने के हिंडोलना में झूलते हैं. उनके सभी वस्त्र श्रृंगार श्रीजी के जैसे ही होते हैं. आज श्री बालकृष्णलाल जी भी उनकी गोदी में विराजित हो झूलते हैं.

कीर्तन हिंडोला– (राग-अडाना)
आज लाल झुलत रंग भरे हो ।
मणि कंचन को सुरंग हिंडोरो लटकन मोती लरे हो ।।१।।
मोर मुकुट गुंजामणि भूषण पीतवसन वनमाल गरे हो ।
विचित्र विहारी जु के कुंडल कपोल लोल काम काम को गर्व हरे हो ।।२।।

 

 

No comments:

Post a Comment

व्रज - फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी

व्रज - फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी  Wednesday, 13 March 2025 आपश्री के चौदस के श्रृंगार जन्माष्टमी, दीपावली और डोलोत्सव आदि बड़े उत्सवों के पूर्व ...