By Vaishnav, For Vaishnav

Saturday, 1 August 2020

आज के हिंडोलना के दर्शन

चाँदी का हिंडोला

संध्या-आरती में श्री मदनमोहन जी चाँदी के हिंडोलने में झूलते हैं. उनके सभी वस्त्र श्रृंगार श्रीजी के जैसे ही होते हैं. आज श्री बालकृष्णलाल जी भी उनकी गोदी में विराजित हो झूलते हैं.

कीर्तन हिंडोला– (राग-सोरठ)

झुलत सांवरे संग गोरी ।
अमित रूप गुन सहज माधुरी शोभा सिंधु झकोरी ।।१।।
ईत सिर मोर मुकुट की लटकन ऊत बेंदी सिर रोरी ।
कुंडल लोल कपोलन झलकत ऊतही बनी कचडोरी ।।२।।
ईत ऊत बेसरकी मुक्तासो चोंप बढी अति जोरी ।
रसिक प्रीतम वल्लभ कटाक्ष छबि हावभाव चित छोरी ।।३।।

https://www.facebook.com/pushtisaajshringar
https://www.pushtisaajshringar.com/
 

 

No comments:

Post a Comment

व्रज – माघ शुक्ल चतुर्थी

व्रज – माघ शुक्ल चतुर्थी  Sunday, 02 February 2025 बसंत-पंचमी श्री मुकुन्दरायजी (काशी) का पाटोत्सव, श्री दामोदरदासजी हरसानी का प्राकट्य दिवस...