By Vaishnav, For Vaishnav

Sunday, 2 August 2020

आज के हिंडोलना के दर्शन

 आज के हिंडोलना के दर्शन

चाँदी का हिंडोला

संध्या-आरती में श्री मदनमोहन जी चाँदी के हिंडोलने में झूलते हैं. उनके सभी वस्त्र श्रृंगार श्रीजी के जैसे ही होते हैं. आज श्री बालकृष्णलाल हिंडोलना में नहीं पधारते हैं.

कीर्तन हिंडोला– (राग-मल्हार)

नटवर सुरंग हिंडोरे झूले माई ।
धरत चरण पटुली पर मोहन करसो परसि कर जोरे ।।१।।
पीत वसन वनमाल विराजत सारी सुरंग ही बोरे ।
सजल श्यामघन कनक बरन तन मानिनी मानही तोरे ।।२।।
जोरी अविचल तेज़ विराजत कुंडल वरजु हिलोरे ।
गोपालदास प्रभु गिरिधर राधा प्रीति निबाहत ओरे ।।३।।

https://www.facebook.com/pushtisaajshringar
https://www.pushtisaajshringar.com/
 

No comments:

Post a Comment

व्रज - फाल्गुन शुक्ल एकादशी

व्रज - फाल्गुन शुक्ल एकादशी  Monday, 10 March 2025 फागुन लाग्यौ सखि जब तें,  तब तें ब्रजमण्डल में धूम मच्यौ है। नारि नवेली बचै नाहिं एक,  बि...