जब हम "श्री कृष्ण: शरणं मम" महामंत्र का जप करते है तो हमारा पत्थर
रूपी कठोर ह्रदय माखन के समान कोमल हो जाता है और श्री कृष्ण सुप्रसिद्ध
माखनचोर है वो हमारे माखन रूपी कोमल ह्रदय को चुरा लेते है और हमे आंनंद
प्रदान करते है
जब हम इस "श्री कृष्ण: शरणं मम" महामंत्र का प्रचार
करते है, दुसरो को जप करने की प्रेरणा देते है तो मानो कृष्ण के लिए और ढेर
सारा माखन तैयार करने की कोशिश करते है ऐसा करने से
हम कृष्ण के और प्रिय हो जाते है
🌷श्री कृष्ण: शरणं मम🌷
🌷श्री कृष्ण: शरणं मम🌷
No comments:
Post a Comment