By Vaishnav, For Vaishnav

Friday, 30 April 2021

व्रज - वैशाख कृष्ण पंचमी

व्रज - वैशाख कृष्ण पंचमी
Saturday, 01 May 2021

श्री वल्लभाचार्यजी के उत्सव का प्रतिनिधि का श्रृंगार

विशेष – आज से श्रीमद्वल्लभाचार्यजी के जन्मोत्सव की नौबत की बधाई बैठती है एवं उत्सव का प्रतिनिधि का पहला परचारगी श्रृंगार धराया जाता है. 
मैं पहले भी बता चुका हूँ कि सभी बड़े उत्सवों के पहले उस श्रृंगार का प्रतिनिधि का श्रृंगार धराया जाता है.

इसे परचारगी श्रृंगार भी कहते हैं. परचारगी श्रृंगार के श्रृंगारी श्रीजी के परचारक महाराज (चि. श्री विशाल बावा) होते हैं और यदि आज के दिन वे श्रीजी में विराजित हों तो वे ही श्रीजी के श्रृंगारी होते हैं.

जन्माष्टमी के उत्सव के चार श्रृंगार धराये जाते हैं परन्तु श्री महाप्रभुजी एवं श्री गुसांईजी के उत्सव के तीन श्रृंगार (एक प्रतिनिधि का, दूसरा उत्सव के दिन एवं तीसरा उत्सव के अगले दिन का परचारगी श्रृंगार) ही धराये जाते हैं.
 
इसका कारण यह है कि जन्माष्टमी के चार श्रृंगार चार यूथाधिपतियों (स्वामिनी जी) के भाव से धराये जाते हैं परन्तु श्री महाप्रभुजी स्वयं स्वामिनीजी के एवं श्री गुसांईजी स्वयं चन्द्रावलीजी के स्वरुप हैं अतः आप स्वयं श्रृंगारकर्ता हों और स्वयं की ओर का श्रृंगार कैसे करें इस भाव से इन दोनों उत्सवों का एक-एक श्रृंगार कम हो जाता है.

सेवाक्रम- आज दो समय आरती थाली में की जाती है.
राजभोग में पीठका पर पुष्पों का चौखटा आता हैं.

आज ही के दिन श्री महाप्रभुजी के उत्सव, आगामी नृसिंह जयंती व वामन द्वादशी के दिन धराये जाने वाले वस्त्र केसर से रंगे जाते हैं. 

आज राजभोग आरती पश्चात श्रीजी के मुखियाजी, निज सेवक व दर्जीखाना के प्रभु सेवकों के सानिध्य में श्रीठाकुरजी के वस्त्र रंगे जायेंगे.

पंचमी के दिन वस्त्र रंगने का भाव ये हे कि इसमें श्री गोवर्धनधरण प्रभु से विनती का भाव है कि जिस प्रकार यह श्वेत वस्त्र आज केसर के रंग में रंग गए हैं, आज पंचमी के दिन मेरी पाँचों ज्ञानेन्द्रियाँ भी प्रभु रंग में रंग जाएँ. 

कीर्तन – (राग : सारंग)

शुभ वैशाख कृष्ण एकादशी श्री वल्लभ प्रभु प्रकट भये l
दैवी जीवन के भाग्य विस्तरे निरखत ताप तन के गये ll 1 ll
पुष्टि भक्तिरस निजदासनको अति उदार मन दान दिये l
‘माणिकचंद’ हिये बसो निरंतर श्रीवल्लभ आनंद मये ll 2 ll

साज – आज श्रीजी में केसरी मलमल की, उत्सव के कमल के काम (Work) वाली एवं रुपहली ज़री की तुईलैस की किनारी के हांशिया से सुसज्जित पिछवाई धरायी जाती है. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर सफ़ेद बिछावट की जाती है.

वस्त्र – आज श्रीजी को केसरी मलमल का सूथन, चोली एवं खुलेबंद के चाकदार वागा धराये जाते हैं. सभी वस्त्र रुपहली ज़री की तुईलैस की किनारी से सुसज्जित होते हैं. ठाड़े वस्त्र श्वेत मलमल के धराये जाते हैं.

श्रृंगार – आज प्रभु को उत्सववत वनमाला का (चरणारविन्द तक) दो जोड़ी का भारी श्रृंगार धराया जाता है. एक हीरा का एवं एक हीरा तथा माणक के आभरण धराये जाते हैं.
 श्रीमस्तक पर केसरी रंग की कुल्हे के ऊपर तीन जोड़ी श्रृंगार धराए जाते हैं
 कुल्हे पर सिरपैंच, पांच मोरपंख की मोर-चंद्रिका की जोड़ एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं.
 श्रीकर्ण में मयूराकृति कुंडल धराये जाते हैं. बायीं ओर उत्सव की मीना की चोटी (शिखा) भी धरायी जाती है.
श्रीकंठ में कली,कस्तूरी आदि की माला आती हैं.
त्रवल, टोडर दोनों धराये जाते हैं.

 चैत्री गुलाबों एवं अन्य पुष्पों से निर्मित वन-चौखटा पीठिका के ऊपर धराया जाता है.
 श्वेत एवं गुलाबी पुष्पों की दो सुन्दर थागवाली वनमाला धरायी जाती हैं. श्रीहस्त में पुष्पछड़ी, हीरे के वेणुजी एवं दो वेत्रजी (एक स्वर्ण का) धराये जाते है.
पट उत्सव का एवं गोटी जड़ाऊ स्वर्ण की आती हैं.

No comments:

Post a Comment

व्रज – माघ शुक्ल तृतीया

व्रज – माघ शुक्ल तृतीया  Saturday, 01 February 2025 इस वर्ष माघ शुक्ल पंचमी के क्षय के कारण कल माघ शुक्ल चतुर्थी के दिन बसंत पंचमी का पर्व ह...