व्रज – पौष शुक्ल प्रतिपदा
Monday, 03 January 2022
दुरंगी घटा व घुंडी-नाका के शृंगार
चि. श्री विशाल बावा साहब के जन्मदिन के कार्यक्रमों में पाँच दिनों में कई अद्भुत मनोरथ हुए हैं.
इस श्रृंखला में आज दुरंगी (दोहरी) घटा का विशेष मनोरथ है.
दुरंगी घटा में आज श्रीजी को मेघश्याम व केसरी मिलमा साटन का सूथन, चोली एवं घेरदार वागा का श्रृंगार धराया जायेगा एवं श्रीमस्तक पर केसरी व मेघश्याम दुरंगी गोल पाग पर दोहरा कतरा का श्रृंगार धराया जायेगा.
आज प्रभु की कटि (कमर) पर एक विशेष सोने का चपड़ास (घुंडी-नाका) धराया जायेगा.
यह वस्त्र श्रृंगार श्रीजी को पहली बार ही धराये जा रहे
राजभोग दर्शन –
कीर्तन – (राग : आसावरी)
आज शृंगार निरख श्यामा को नीको बन्यो श्याम मन भावत ।
यह छबि तनहि लखायो चाहत कर गहि के मुखचंद्र दिखावत ।।१।।
मुख जोरें प्रतिबिम्ब विराजत निरख निरख मन में मुस्कावत ।
चतुर्भुज प्रभु गिरिधर श्री राधा अरस परस दोऊ रीझि रिझावत ।।२।।
साज – श्रीजी में आज केसरी रंग में मेघश्याम हांशिया वाली शीतकाल की पिछवाई धरायी जाएगी. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर केसरी व मेघश्याम की मिलमा बिछावट की जाएगी.
वस्त्र – श्रीजी को आज मेघश्याम व केसरी रंग के मिलमा साटन के सूथन, चोली एवं घेरदार वागा धराये जाएँगे. पटका मलमल का धराया जायेगा. ठाड़े वस्त्र मेघश्याम में केसरी पट्टा के धराये जाएँगे.
श्रृंगार – प्रभु को आज छोटा (कमर तक) हल्का श्रृंगार धराया जाएगा. सोना व फ़ीरोज़ा के मिलमा आभरण धराये जाएंगे.
श्रीमस्तक पर केसरी व मेघश्याम रंग की मिलमा गोल पाग के ऊपर सिरपैंच, दोहरा कतरा एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाएंगे.
प्रभु की कटि (कमर) पर आज एक विशेष सोने का चपड़ास (घुंडी-नाका) धराए जाने से हांस नहीं धराया जाएगा. श्रीकंठ में त्रवल के स्थान पर हीरा की कंठी धराई जाएगी.
श्रीकर्ण में एक जोड़ी कर्णफूल धराये जाएंगे.
श्वेत पुष्पों की एक मालाजी धरायी जाएगी.
श्रीहस्त में कमलछड़ी, लहरिया के वेणुजी एवं वेत्रजी धराये जाएंगे.
No comments:
Post a Comment