By Vaishnav, For Vaishnav

Wednesday, 28 September 2022

व्रज – आश्विन शुक्ल चतुर्थी (दुहरा मनोरथ)

व्रज – आश्विन शुक्ल चतुर्थी (दुहरा मनोरथ)
Thursday, 29 September 2022

चौथौ विलास कियौ श्यामाजू,
परासौली बन माँई ।
ताके वृक्षलता द्रुमवेली,
तन पुलकित आनंद न समाईं ।।१।।
चंद्रभगा मुख्य यथावलि,
अपनी सखी सब न्यौति बुलाई ।
खंडमंडा,जलेबी लडुआ,
प्रत्येक अंगकौ भाव जनाई ।।२।।
साज कियौ पूजन देविकौ,
बहू उपहार भेट लै आई ।
खेलन चली बनी तिहिंशोभा,
ज्यों धनमें चपला चमकाई ।।३।।
पोहोंची जाय दरस देवी तब है,
गये श्यामकिशोर कन्हाई ।
मनकौ चीत्यौ भयौ लालनकौ,
हास बिलास करत किलकाई ।।४।।
श्यामाश्याम भुज भर भेटे,
तृण तोरत,और लेत बलाई ।
कही न जाय शोभा ता सुख की.
कुंजन दुरे रसिक निधिपाई ।।५।।

विशेष – आज चतुर्थ विलास का लीलास्थल परासोली है. आज के मनोरथ की मुख्य सखी चंद्रभागाजी हैं और सामग्री खरमंडा, जलेबी और लड्डू हैं यद्यपि ये भोगक्रम श्रीजी में नहीं होता परन्तु कई अन्य गृहों में यह सेवाक्रम होता है.

आज की पोस्ट आज के विशिष्ट दोहरा उत्सव की तरह काफी लम्बी परन्तु बहुत सुन्दर व अर्थपूर्ण है. समय देकर पूरी अवश्य पढ़ें

नित्यलीलास्थ गौस्वामी श्री दामोदरजी (दाऊजी प्रथम) महाराज का उत्सव, दोहरा उत्सव, भलका चौथ

आज नित्यलीलास्थ तिलकायत श्री गिरधरजी के पुत्र श्री दामोदरजी (दाऊजी) का उत्सव है. आप भाला धारण करते थे अतः आपको भाला वाले दाऊजी व आज के दिवस को भलका-चौथ भी कहा जाता है.

आपका प्राकट्य विक्रमाब्द 1853 में नाथद्वारा में एवं आपका उपनयन संस्कार घसियार में हुआ. आपने ही श्री गोवर्धनधरण प्रभु को घसियार से पुनः नाथद्वारा पधराया था.
आपने तिलकायत पद पर आसीन होने के पश्चात नगर की सुदृढ़ता के लिए कई विशिष्ठ कार्य किये थे. आपने विक्रमाब्द 1872 में नगर के प्रसिद्द लालबाग़ का निर्माण करवाया.
आपने विक्रमाब्द 1877 की मार्गशीर्ष कृष्ण 13 से विक्रमाब्द 1878 की मार्गशीर्ष कृष्ण 13 तक श्रीजी और श्री नवनीतप्रियाजी के दोहरा मनोरथ, नैमितिकोत्सव, महोत्सवादी किये.

इसके पश्चात सेवकों ने आपसे विनती की कि यह दोहरा (Double) सेवाक्रम व्यवहार रूप में अधिक समय तक निभाया नही जाना संभव नहीं अतः आपने इसे केवल अपने जन्मदिवस अर्थात आज के दिन करने की आज्ञा दी.

आपने श्रीजी की प्रेरणा व अपनी दादीजी श्री पद्मावतीजी की आज्ञानुसार सप्तस्वरूपोत्सव किया. इस प्रकार आपने सर्वप्रथम चार स्वरुप पधराये और श्री विट्ठलनाथजी (नाथद्वारा), श्री मथुराधीशजी (कोटा), श्री गोकुलनाथजी (गोकुल) एवं श्री नवनीतप्रियाजी को श्रीजी के साथ के विराजित कर बहुत धूमधाम से विविध मनोरथ किये.
पुष्टिमार्ग में षडरितु के मनोरथ को इसकी भाव-भावना का प्रमाण देकर प्राम्भ करने का श्रेय भी आप ही को जाता है.
तत्पश्चात आपने विक्रमाब्द 1878 की पौष कृष्ण 4 के दिवस छः स्वरूपोत्सव आयोजित किया जिसमें श्री विट्ठलनाथजी (नाथद्वारा), श्री द्वारकाधीशजी (कांकरोली), श्री गोकुलनाथजी (गोकुल), श्री गोकुलचंद्रमाजी (कामवन), श्री मदनमोहनजी (कामवन) एवं छठे स्वरुप श्री बालकृष्णलाल जी के बदले काशी से श्री मुकुंदरायजी पधारे और सभी स्वरूपों ने साथ विराजित हो अन्नकूट अरोगा.

विक्रमाब्द 1881 में आपने जगदीश यात्रा की और इसी वर्ष आप लीला में पधारे.

इस प्रकार छः स्वरूपोत्सव, बारह मास तक दोहरा मनोरथ एवं इसके मध्य अनेक भव्य मनोरथों की झड़ी लगा कर आपने श्रीजी को खूब लाड लड़ाए. प्रतिवर्ष अन्नकूट के दिन श्रीजी में धरायी जाने वाली पिछवाई आपके द्वारा निर्मित करायी गयी थी जो कि आज भी धरायी जाती है.

सेवाक्रम - आज श्रीजी व श्री नवनीतप्रियाजी में मंगला से शयन तक सभी नियमित सेवाक्रम दोहरा (दोगुना) होता है.

पर्वरुपी उत्सव एवं दुहेरा मनोरथ होने के कारण श्रीजी मंदिर के सभी मुख्य द्वारों की देहरी (देहलीज) को दोहरी कलात्मक रूप से हल्दी से माँड़ी जाती हैं एवं आशापाल की सूत की डोरी की वंदनमाल भी दोहरी बाँधी जाती हैं. 
आज एक दिन की नोबत की बधाई बेठे झाँझ बजे

मंगला एवं उत्थापन में दो बार शंखनाद होते हैं, दिन की चारों आरती (मंगला, राजभोग, संध्या और शयन) दो बार (एक सोने की एवं एक चांदी की थाली में) की जाती है. 

महाप्रभुजी की बैठक में भोग धरवे की खबर भी हर बार दो बार जाती है. 
राजभोग समय माला दो बार बोलती है और राजभोग के भोग भी दो बार सरते हैं.
माला, बीड़ा, कमलछड़ी, झारीजी, बंटाजी आदि सभी साज दोहरा (Double) रखे जाते हैं. 

ठाकुरजी को आज केसरी डोरिया के घेरदारवस्त्र भी दोहरी किनारी वाले धराये जाते हैं. प्रभु समक्ष वेणुजी, वैत्रजी भी दो धराये जाते हैं.

कीर्तन भी दोगुने होते हैं.आज पूरे दिन झांझ (एक प्रकार का वाध्य) बजे
ग्वाल समय होने वाले धूप दीप भी दो बार होते हैं.
मंगलाभोग से ले कर संध्या आरती के पश्चात धैया (दूध) अरोगे तब तक सभी ‘नित्य-नियम के भोग’ भी दोहरा (दोगुना) अरोगाये जाते हैं. 

शयन भोग में पुनः भोग का क्रम पूर्ववत हो जाता है. केवल शयन की बासोंदी दोहरी अरोगायी जाती है.

श्रीजी को आज गोपीवल्लभ (ग्वाल) भोग में विशेष रूप से नवविलास के भाव से केशर की चाशनी युक्त घेवर व प्राकट्योत्सव के भाव से  केशर-युक्त जलेबी के टूक और विशेष रूप से दूधघर में सिद्ध की गयी केसर युक्त बासोंदी की दो हांडियां अरोगायी जाती है.

राजभोग समय अनसखड़ी में दाख (किशमिश) और दूसरा केले का रायता अरोगाया जाता है. 

राजभोग में नियम का सभी सखड़ी महाप्रसाद भी दोहरा (दोगुना) अरोगाया जाता है जिसमें विशेष मीठा में बूंदी प्रकार आरोगाया जाता हैं.

आज की एक अति विशिष्ट प्राचीन परम्परा है कि आज के द्वितीय गृहाधीश्वर प्रभु श्री विट्ठलनाथजी व तृतीय गृहाधीश्वर श्री द्वारकाधीश प्रभु को धराये जाने वाले केसर से रंगे डोरिया के वस्त्र भी श्रीजी से सिद्ध होकर जाते हैं. इसके साथ प्रभु के अरोगवे की सामग्री भी पधारती है. 
प्रधानगृह, द्वितीय गृह और तृतीय गृह में पधारने वाले ये वस्त्र विगत आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को केसर से रंगे जाते हैं.
 
वर्ष में केवल दो बार श्रीजी से इन दोनों गृहों के वस्त्र पधारते हैं.

राजभोग दर्शन –

कीर्तन – (राग : सारंग)

सदा व्रजहीमें करत विहार l
तबके गोप भेख वपु धार्यो अब द्विजवर अवतार ll 1 ll
तब गोकुलमें नंदसुवन अब श्रीवल्लभ राजकुमार l
आपुन चरित्र सिखावत औरन निजमत सेवा सार ll 2 ll
युगलरूप गिरिधरन श्रीविट्ठल लीला ईक अनुसार l
‘चत्रभुज’ प्रभु सुख शैल निवासी भक्तन कृपा उदार ll 3 ll

साज – श्रीजी में आज नन्दमहोत्सव और छठी पूजन के चित्रांकन वाली पिछवाई धरायी जाती है. गादी, तकिया और चरणचौकी पर सफेद बिछावट की जाती है.

वस्त्र – आज श्रीजी को केसरी घेरदार वागा, रुपहली ज़री की तुईलैस की दोहरी किनारी वाला जामदानी का सूथन, चोली, एवं पटका धराये जाते हैं. पटका का एक छोर  ऊर्ध्व भुजा की ओर और एक शैया मन्दिर की और धराया जाता है. 
ठाड़े वस्त्र श्वेत रंग के जामदानी के  धराये जाते है.

श्रृंगार – आज श्रीजी को छोटा (कमर तक) भारी श्रृंगार धराया जाता है. हीरे एवं पन्ना के सर्व आभरण धराये जाते हैं. 

श्रीमस्तक पर केसरी रंग के डोरिया की गोल पाग के ऊपर सिरपैंच, लूम की सुनहरी किलंगी एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं. 
श्रीकर्ण में पन्ना के  कर्णफूल धराये जाते हैं. विविध पुष्पों की चार सुन्दर मालाजी धरायी जाती हैं. 
आज अलक धराया जाता हैं.
श्रीहस्त में दो कमलछड़ी, पन्ना एवं हरे मीना के दो वेणुजी एवं वेत्रजी धराये जाते हैं.
पट गोटी राग रांग की आती हैं.

No comments:

Post a Comment

व्रज – माघ शुक्ल तृतीया

व्रज – माघ शुक्ल तृतीया  Saturday, 01 February 2025 इस वर्ष माघ शुक्ल पंचमी के क्षय के कारण कल माघ शुक्ल चतुर्थी के दिन बसंत पंचमी का पर्व ह...