By Vaishnav, For Vaishnav

Tuesday, 11 April 2023

व्रज - वैशाख कृष्ण सप्तमी (षष्ठी क्षय)

व्रज - वैशाख कृष्ण सप्तमी (षष्ठी क्षय)
Wednesday, 12 April 2023

लाल पीली एकदानी चुंदड़ी के घेरदार वागा एवं श्रीमस्तक पर गोल पाग पर गोल चंद्रिका के शृंगार

जिन तिथियों के लिए प्रभु की सेवा प्रणालिका में कोई वस्त्र, श्रृंगार निर्धारित नहीं होते उन तिथियों में प्रभु को ऐच्छिक वस्त्र व श्रृंगार धराये जाते हैं. 
ऐच्छिक वस्त्र, श्रृंगार प्रभु श्री गोवर्धनधरण की इच्छा, ऋतु की अनुकूलता, ऐच्छिक श्रृंगारों की उपलब्धता, पूज्य श्री तिलकायत महाराजश्री की आज्ञा एवं प्रभु के तत्सुख की भावना से मुखियाजी के स्व-विवेक के आधार पर धराये जाते हैं.

ऐच्छिक वस्त्र, श्रृंगार के रूप में आज श्रीजी को लाल पीली एकदानी चुंदड़ी का सूथन, चोली एवं घेरदार वागा का श्रृंगार धराया जायेगा एवं श्रीमस्तक पर गोल पाग पर गोल चंद्रिका का श्रृंगार धराया जायेगा.

राजभोग दर्शन – 

कीर्तन – (राग : नट)

नातर लीला होती जूनी।
जो पै श्रीवल्लभ प्रकट न होते वसुधा रहती सूनी।।१।।
दिनप्रति नईनई छबि लागत ज्यों कंचन बिच चूनी।
सगुनदास यह घरको सेवक जस गावत जाको मुनी।।२।।

साज – आज श्रीजी में लाल पीली चुंदड़ी की पिछवाई धरायी जाती है. गादी, तकिया एवं चरणचौकी के ऊपर सफ़ेद बिछावट की जाती है.

वस्त्र – आज श्रीजी को लाल पीली एकदानी चुंदड़ी का सूथन, चोली एवं घेरदार वागा धराये जाते हैं. ठाडे वस्त्र हरे रंग के धराये जाते हैं.

श्रृंगार – आज प्रभु को हल्का श्रृंगार धराया जाता है. हीरा मोती के सर्व आभरण धराये जाते हैं.
 श्रीमस्तक पर चुंदड़ी की गोल पाग के ऊपर सिरपैंच, गोल चन्द्रिका एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं. श्रीकर्ण में एक जोड़ी कर्णफूल धराये जाते हैं.
 गुलाबी पुष्पों की दो सुन्दर मालाजी धरायी जाती हैं.
 श्रीहस्त में पुष्पछड़ी, हरे मीना के वेणुजी एवं एक वेत्रजी धराये जाते हैं.
पट लाल एवं गोटी चाँदी की आती है. 

संध्या-आरती दर्शन के उपरांत श्रीकंठ के आभरण बड़े कर छेड़ान के (छोटे) आभरण धराये जाते हैं. शयन दर्शन में श्रीमस्तक पर लूम-तुर्रा रूपहरी धराया जाता है.

नमामि विठ्ठलेश्वरं सदात्युदार मानसं,
स्वभक्त रक्षणंक्षमं व्रजेश भक्तिभावदं.

 द्वितिय गृह निधि प्रभु: श्रीविठ्ठलनाथजीके पाटोत्सव की ख़ूबख़ूब बधाई

श्री विट्ठलनाथजी (नाथद्वारा) का पाटोत्सव

स्तुति – 
सर्वात्माना प्रपन्नानां गोपीनां पोषयन् मनः l
तं वंदे विट्ठलाधीशं गौरश्यामं प्रियान्वितम् ll

भावार्थ –
पूर्ण भावपूर्वक शरण में आये गोपीजनों के मन का पोषण करने वाले श्रीस्वामिनीजी सहित विराजित गौरश्याम स्वरुप श्री विट्ठलनाथजी प्रभु, मैं आपका वंदन करता हूँ.

इतिहास –
चरणाट में महाप्रभु जी के यहाँ जिस दिन उनके द्वितीय पुत्र श्री गुसांईजी का प्राकट्य हुआ उसी दिन एक ब्राह्मण आये जिन्होंने श्री महाप्रभुजी को प्रभु श्री विट्ठलनाथजी का यह स्वरुप दिया. 
श्री महाप्रभुजी ने प्रसन्न हो कहा – “आज प्रभु एवं पुत्र दोनों पधारे हैं इस कारण इसका नाम हम श्री विट्ठलनाथ रखेंगे. विट्ठल का अर्थ अज्ञानियों को ज्ञानरुपी प्रकाश बताने वाला होता है अतः यह बालक पुष्टिमार्ग का पूर्ण विकास करेगा.”

प्रभु के इस स्वरुप की सेवा श्री महाप्रभुजी के साथ श्री गुसांईजी करते थे एवं कालांतर में श्री गुसांईजी ने यह स्वरुप अपने द्वितीय पुत्र श्री गोविंदरायजी को सेवा हेतु प्रदान किया.

श्री गोविंदरायजी ने प्रभु के स्वरुप को गोकुल के यशोदाघाट स्थित मंदिर में पधराकर वर्षों सेवा की. आपके पुत्र श्री कल्याणरायजी एवं उनके पुत्र श्री हरिरायजी ने भी यहीं प्रभु की खूब सेवा की. यह स्थान आज श्री हरिरायजी की बैठक के रूप में जाना जाता है.

श्री हरिरायजी भविष्यदृष्टा थे और उन्हें आभास हो गया कि श्रीजी भविष्य में व्रज छोड़कर मेवाड़ पधारेंगे अतः आप पहले ही प्रभु के स्वरुप सहित मेवाड़ पधारे एवं नाथद्वारा के निकट खमनोर गाँव में विराजित हो सेवा करने लगे. जब श्रीजी मेवाड़ पधारे तब अपने श्रीजी मंदिर के निकट ही श्री विट्ठलनाथजी का भव्य मंदिर बनवाकर आज के दिन प्रभु को वहां पधराया. तब से अब तक प्रभु श्री विट्ठलनाथजी अपने स्वामिनीजी सहित वहीँ विराजित हो भक्तों पर आनंद की वर्षा कर रहे हैं.

वर्तमान में द्वितीय पीठाधीश गौस्वामी श्री कल्याणरायजी अपने पुत्रों श्री हरिरायजी एवं श्री वागीशजी सहित प्रभु की सेवा का लाभ ले रहे हैं. 

स्वरुप भावना –

श्री ठाकुरजी का स्वरुप श्याम है परन्तु श्री स्वामिनीजी का स्वरुप गौरवर्ण है. श्री स्वामिनीजी के प्रेमविवश हो प्रभु भी आधे गौरवर्ण बन गए अतः श्री मस्तक से कमर तक श्याम एवं कमर से चरणारविन्द तक गौरवर्ण हैं. 
दोनों श्रीहस्त कमर पर टिके हैं, बायें श्रीहस्त में शंख एवं दायें श्रीहस्त में कमल है. 
श्रीमस्तक किरीट मुकुट से सुसज्जित है. दोनों चरण सीधे हैं, एक चरण में नुपुर आभूषण है जबकि अन्य चरण में आभूषण नहीं. साथ में श्री यमुनाजी विराजित हैं जो कि ठाकुरजी के चौथे स्वामिनीजी हैं. 
उनके दोनों श्रीहस्त में कमल हैं.

देख्यो अद्भुत रूप सखीरी सुर सुता के साथ l
बिबस भये देखि हरि, सुन्दर कटि पर रहि गए दोऊ हाथ ll 1 ll
तातें गौर चित्र श्यामल तन, उपमा कहै तन आवे गाथ l
‘द्वारकेश’ प्रभु यह बिधि देखि, कर लियो जनम सनाथ ll 2 ll

ऐसे द्वितीय पीठाधीश्वर प्रभु श्री विट्ठलनाथजी को मैं कोटि-कोटि वंदन करता हूँ.

No comments:

Post a Comment

व्रज – माघ शुक्ल तृतीया

व्रज – माघ शुक्ल तृतीया  Saturday, 01 February 2025 इस वर्ष माघ शुक्ल पंचमी के क्षय के कारण कल माघ शुक्ल चतुर्थी के दिन बसंत पंचमी का पर्व ह...